शादीशुदा पुजारी नाबालिग को लेकर हुआ फरार, एफआईआर दर्ज
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र के एक गांव के मंदिर के पुजारी पर एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर कर भगा ले जानें का आरोप लगाते हुए पीड़ित पिता ने एफआईआर दर्ज करवाई है।
हापुड़ के गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि आठ नवंबर की रात उनकी नाबालिग पुत्री लापता है। काफी तलाश करने बाद पुत्री का कोई सुराग नहीं लगा।
इसके बाद गांव में पहुंचकर उन्हें जानकारी हुई कि गांव स्थित एक मंदिर के पुजारी के द्वारा उनकी पुत्री को ले जाते हुए
देखा था। जबकि पुजारी शादीशुदा है। तभी से पुजारी गांव से फरार है। इसके बाद वह कोतवाली पहुंचे और आरोपी पुजारी के खिलाफ तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जल्द की नाबालिग को बरामद कर पुजारी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।