मोबाइल नंबर पोर्ट कराकर खाते से उड़ाई नगदी

मोबाइल नंबर पोर्ट कराकर खाते से उड़ाई नगदी

हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र में एटीएम बूथ पर खड़े एक साइबर ठग ने एक युवक के मोबाइल के नंबर पोर्ट कराकर खाते से 17 हजार रुपए की नगदी निकाल ली।

पिलखुवा के रजनी विहार मोहल्ला निवासी विनीत कुमार ने बताया कि पेटीएम आई कार्ड गले में लटका एक युवक 21 दिसंबर को उसके पास आया पेटीएम कर्मी बताते हुए एप डाउनलोड करने के बहाने फोन लिया।

25 दिसंबर को उनका नंबर बंद हो गया, जानकारी करने पर पता चला कि वह नंबर जीओ में पोर्ट हो गया है। शक होने पर बैंक खाते की जांच कराई तो चार बार में 17 हजार रुपये निकाले जा चुके थे।

थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि मामलें में जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version