संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

हापुड़। पिलखुवा क्षेत्र के मोहल्ला नौरंगपुरी में युवक का शव संदिग्ध हालत में कमरे के पंखे पर लटका मिला। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। युवक की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मोहल्ला नौरंगपुरी निवासी 18 वर्षीय निखिल रूहेला गाजियाबाद की एक निजी कंपनी में काम करता था। मंगलवार की रात को निखिल खाना खाकर अपने पिता धर्मवीर रूहेला के साथ सो गया था। देर रात को जब अचानक धर्मवीर की आंख खुली तो उन्होंने देखा कि निखिल कमरे के पंखे पर चुन्नी से लटका हुआ है। पुत्र के शव को देखकर धर्मवीर ने आनन फानन में नीचे उतारा और निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। युवक की मौत
की खबर मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। बुधवार की शाम को परिजनों ने मृतक निखिल का अंतिम संस्कार कर दिया।

Exit mobile version