शादी से पहले ही दहेज में 10 लाख रुपए की डिमांड पूरी ना करने पर रिश्ता तोड़ा
हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर के मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने शादी में दस लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर दूल्हा पक्ष पर रिश्ता तोडने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि उनकी बेटी का रिश्ता जनपद बुलंदशहर के गांव निवासी युवक के साथ तय हुआ था। लेकिन शादी से पहले ही आरोपी पक्ष ने 10 लाख की मांग करना शुरू कर दिया। उन्होंने असमर्थता जाहिर की, तो आरोपियों ने शादी करने से इंकार कर दिया। कोतवाली पुलिस का कहना है कि इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है,