तीन हजार वर्गमीटर में निर्माणाधीन ढाबों को प्राधिकरण ने किया सील

तीन हजार वर्गमीटर में निर्माणाधीन ढाबों को प्राधिकरण ने किया सील

हापुड़

हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने नेशनल हाईवें-9 पर बन रहे तीन हजार वर्गमीटर के तीन निर्माणाधीन ढाबों को सीलिंग की कार्यवाही की गई।

प्राधिकरण सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि गढ़मुक्तेश्वर विकास क्षेत्र में मोहम्मद दिलशाद, ललित शर्मा , मौहम्मद फुरकान,रिजवान
ग्राम अठसैनी में तीन हजार वर्गमीटर में तीन अलग अलग ढ़ाबे बनाए जा रहे थे,जिन पर सीलिंग की कार्यवाही की गई है।

इस अभियान में प्रभारी प्रवर्तन प्रवीण गुप्ता ,जेई सुभाष चन्द चौबे , मौहम्मद हारून व प्राधिकरण का सचल दस्ता सम्मिलित थे।

Exit mobile version