यातायात एवं सड़क सुरक्षा माह का एसपी व एएसपी ने प्रचार वाहन रैली का हरि झंडी दिखाकर किया शुभारंभ,घायल व्यक्ति की जान बचानें वालें को किया जाएगा सम्मानित – एसपी

यातायात एवं सड़क सुरक्षा माह का एसपी व एएसपी ने प्रचार वाहन रैली का हरि झंडी दिखाकर किया शुभारंभ,घायल व्यक्ति की जान बचानें वालें को किया जाएगा सम्मानित – एसपी

हापुड़। हापुड में यातायात एवं सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ एसपी अभिषेक वर्मा व एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने प्रचार वाहन रैली का हरि झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। साथ ही सभी लोगों को यातायात के नियमों के पालन करने की शपथ दिलाई।

एसपी अभिषेक वर्मा ने कहा कि सभी बच्चे यातायात के नियमों जैसे दो पहिया वाहने चलते समय हैलमेट का प्रयोग करें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें, शराब पीकर गाड़ी न चलाये, गाडी चलाते समय फोन का प्रयोग न करें, अधिक स्पीड में गाडी न चलाये, तथासुरक्षित अपने घर पहुंचे। अगर कोई व्यक्ति दुर्घटना में घायल हो जाता है तो उसे अस्पताल पहुंचाये या 112 नम्बर काल करें ताकि
घायल व्यक्ति को समय से उपचार सके और उसका जीवन बच सके। सहायता करने वाले ब्याक्त को राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा पुस्कृत किया जायेगा।

एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि अगर हम सही ढंग से यातायात नियमों का पालन करेंगें तो अनावश्यक होने वाली मृत्यु को टाला जा सकता है। भारत वर्ष में सामान्यतया जितनी मृत्यु होती है उससे चार गुना मृत्यु सड़क हादसों में होती है।

पीटीओ आशुतोष उपाध्याय ने कहा कि सभी यातायात नियमों का पालन करें। यातायात नियमों का पालन कर दुर्घटना से बचा जा सकता है।

इस मौकें पर कार्यक्रम में सीओ यातायात वरुण मिश्रा, यातायात निरीक्षक अमित सिंह, रमेश चन्द्र चौबे एआरटीओ प्रवर्तन, श्रीमती छवि सिंह एआरटीओ प्रशासन, आशुतोष उपाध्याय पी.टी.ओ. व अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए।

रैली दीवान पाब्लेक स्कूल से चलकर, अतरपुरा चौपला, तहसील चौपला, होत-मेरठ
रोड होती हुई दीवान पब्लिक स्कूल में समाप्त हुई। कार्यक्रम का संचालन जयबीर सिंह पूर्व प्राचार्य डायट द्वारा किया गया।

Exit mobile version