छुट्टी के बाद भी ड्यूटी पर तैनात दिखाने के आरोप में रेलवे के दो अधिकारी समेत छह निलंबित

छुट्टी के बाद भी ड्यूटी पर तैनात दिखाने के आरोप में रेलवे के दो अधिकारी समेत छह निलंबित

गाजियाबाद

जिले के छह रेलवे कर्मचारी ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के बाद भी उपस्थिति दिखाने के आरोप में निलंबित किए गए हैं। रेलवे स्टेशन पर तैनात मुख्य कार्यालय अधीक्षक अजय शर्मा, कार्यालय अधीक्षक अक्षय कुमार सहित छह रेलवे कर्मचारी छुट्टी के बाद भी अपनी उपस्थिति दिखाते रहे।

इसके लिए उन्होंने एक फर्जी रजिस्टर भी बनाया था। मामला पकड़ में आने के बाद उनको निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में विस्तृत जांच होने पर आरोपितों से गलत तरीके से हाजिरी दर्शाकर प्राप्त किए गए वेतन की वसूली भी हो सकती है।

फर्जी रजिस्टर पर बनती थी हाजिरी

दरअसल, रेलवे स्टेशन पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज करने के लिए एक हाजिरी रजिस्टर बना है, जिसका उच्च अधिकारी समय- समय पर अवलोकन भी करते हैं। ऐसे में जो कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं होते हैं, औचक निरीक्षण के दौरान उनकी उपस्थिति रजिस्टर में मिलने पर सवाल उठते है। इस वजह से ही एक फर्जी रजिस्टर बनाकर उस पर छुट्टी के दिन की भी हाजिरी लगाई जाती थी।

चार माह से से हो रहा था फर्जीवाड़ा

निलंबित किए गए रेलवे कर्मचारियों अजय शर्मा के अलावा, बीरबल, अक्षय कुमार, धनलक्ष्मी, अरविंद चौधरी, चपरासी दयावंती शामिल हैं। यह फर्जीवाड़ा लगभग चार माह से अधिक समय से किया जा रहा था। इसकी जानकारी रेलवे स्टेशन पर तैनात उच्च अधिकारियों को भी नहीं हो पा रही थी।

सीपीआरओ दीपक कुमार ने इस मामले में आरोपित अधिकारियों और रेलवे कर्मचारियों के निलंबन की पुष्टि करते हुए विस्तृत जांच की बात कही है।

Exit mobile version