fbpx
BreakingCrime NewsGhaziabadHapurNewsUttar Pradesh

छुट्टी के बाद भी ड्यूटी पर तैनात दिखाने के आरोप में रेलवे के दो अधिकारी समेत छह निलंबित

छुट्टी के बाद भी ड्यूटी पर तैनात दिखाने के आरोप में रेलवे के दो अधिकारी समेत छह निलंबित

गाजियाबाद

जिले के छह रेलवे कर्मचारी ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के बाद भी उपस्थिति दिखाने के आरोप में निलंबित किए गए हैं। रेलवे स्टेशन पर तैनात मुख्य कार्यालय अधीक्षक अजय शर्मा, कार्यालय अधीक्षक अक्षय कुमार सहित छह रेलवे कर्मचारी छुट्टी के बाद भी अपनी उपस्थिति दिखाते रहे।

इसके लिए उन्होंने एक फर्जी रजिस्टर भी बनाया था। मामला पकड़ में आने के बाद उनको निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में विस्तृत जांच होने पर आरोपितों से गलत तरीके से हाजिरी दर्शाकर प्राप्त किए गए वेतन की वसूली भी हो सकती है।

फर्जी रजिस्टर पर बनती थी हाजिरी

दरअसल, रेलवे स्टेशन पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज करने के लिए एक हाजिरी रजिस्टर बना है, जिसका उच्च अधिकारी समय- समय पर अवलोकन भी करते हैं। ऐसे में जो कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं होते हैं, औचक निरीक्षण के दौरान उनकी उपस्थिति रजिस्टर में मिलने पर सवाल उठते है। इस वजह से ही एक फर्जी रजिस्टर बनाकर उस पर छुट्टी के दिन की भी हाजिरी लगाई जाती थी।

चार माह से से हो रहा था फर्जीवाड़ा

निलंबित किए गए रेलवे कर्मचारियों अजय शर्मा के अलावा, बीरबल, अक्षय कुमार, धनलक्ष्मी, अरविंद चौधरी, चपरासी दयावंती शामिल हैं। यह फर्जीवाड़ा लगभग चार माह से अधिक समय से किया जा रहा था। इसकी जानकारी रेलवे स्टेशन पर तैनात उच्च अधिकारियों को भी नहीं हो पा रही थी।

सीपीआरओ दीपक कुमार ने इस मामले में आरोपित अधिकारियों और रेलवे कर्मचारियों के निलंबन की पुष्टि करते हुए विस्तृत जांच की बात कही है।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page