5-6 अक्टूबर को बंद रहेगा श्यामनगर रेलवे फाटक

5-6 अक्टूबर को बंद रहेगा श्यामनगर रेलवे फाटक

हापुड़। हापुड़ -दिल्ली रेलवे लाइन पर श्यामनगर स्थित फाटक संख्या 76/सी को बंद कर दिया गया है, जो छह अक्तूबर तक बंद रहेगा।

हापुड़-पिलखुवा सेक्शन के बीच रेलवे लाइन की जांच और मरम्मत कार्य किया जा रहा है। इस क्रम में श्यामनगर स्थित फाटक संख्या-76 पर बुधवार को मरम्मत कार्य की शुरूआत कर दी गई है, जिस कारण फाटक को बंद कर यातायात पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है।

मरम्मत कार्य के चलते छह अक्तूबर की रात्रि आठ बजे तक फाटक को बंद करने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान ग्रामीणों का आवागमन चमरी फाटक से होगा। ऐसे में यात्रियों को जिला मुख्यालय, अच्छेजा या दिल्ली रोड पर कार्य होने पर मोदीनगर रोड होते हुए चमरी फाटक से जाना पड़ेगा, जिससे ग्रामीणों का सफर लंबा हो जाएगा। सीनियर सेक्शन इंजीनियर रघुवीर सिंह का कहना है कि मरम्मत कार्य के चलते फाटक पर आवागमन बंद किया गया है।

Exit mobile version