चालान कटते देख भाग खड़े हुए वाहन चालक,काटे तांबा तोड़ चालान

चालान कटते देख भाग खड़े हुए वाहन चालक,काटे तांबा तोड़ चालान

हापुड़

हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करनें वालें वाहन चालकों के पुलिस ने ताबातोड चालान काटे। पुलिस को देख दूर से ही वाहन चालक भाग खड़े हुए।

जानकारी के अनुसार पिलखुवा पुलिस ने चैकिंग के दौरान क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर वाहनों को रोककर रोककर कागजात और हेलमेट चेक किए। पुलिस की सख्ती के कारण यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले युवक वाहनों को अन्य रास्ते से लेकर जा दिखाई दिए लेकिन, जो पुलिस के हाथ लग गया उसे जमकर कानून और यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया गया।

थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 27 वाहनों का चालान करने के साथ करीब 15 हजार का जुर्माना भी वसूला है।

Exit mobile version