हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
आनंदा डेयरी लिमिटेड प्रांगण में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा मिनी एटीएम ( ग्राहक सेवा केंद्र) का आनंदा डेयरी लिमिटेड के चेयरमैन राधेश्याम दीक्षित और भारतीय स्टेट के उप महाप्रबंधक कवल जीत साहनी द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया।
आनंदा डेयरी द्वारा इस मिनी एटीएम,( ग्राहक सेवा केन्द्र) को आनंदा डेयरी के प्रांगण में लगाया गया है।
आनंदा डेयरी चेयरमैन ने बताया कि मिनी एटीएम से खैरपुर खैराबाद गांव वालों को और आनंदा डेयरी के सभी कर्मचारियों को बैंक से लेनदेन करने दूर दराज नही जाना पड़ेगा जिससे समय की बचत होगी और घर बैठे ही आसानी से खाता खुल सकेगा और लेन-देन भी आसान हो जायेगा ।इस शुभारंभ पर आनंदा डेयरी और भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।