12 करोड़ रुपये से रेलवे बनवायेगा तीन अंडरपास

12 करोड़ रुपये से रेलवे बनवायेगा तीन अंडरपास

हापुड़

हापुड़। बाबूगढ़ क्षेत्र के कनिया महमूदपुर, दयानगर व ददायरा रेलवे फाटकों को बंद कर उनके स्थान पर करीब 12 करोड़ रुपये की लागत से अंडरपास का निर्माण कराया जाएगा। अंडरपास बनने के बाद गांव के लोगों को फाटक खुलने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, वहीं ट्रेनों की रफ्तार भी बढ़ेगी। निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, फरवरी से कार्य शुरू होने की उम्मीद है। ट्रेन या मालगाड़ी आने पर फाटक बंद कर दिया जाता है, इससे वाहन चालकों को काफी देर तक फाटक खुलने का इंतजार करना पड़ता है। कई बार जल्दबाजी में लोग बंद फाटक से गुजरने की कोशिश करते हैं, जिससे हादसा होने की संभावना बनी रहती है। रेलवे फाटकों पर होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रेलवे द्वारा फाटकों पर अंडरपास बनाए जा रहे हैं। इसके लिए बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव कनिया स्थित फाटक संख्या 65, दयानगर स्थित फाटक संख्या 66 व ददायरा स्थित फाटक संख्या 69 पर अंडरपास बनाया जाएगा। एक अंडरपास के निर्माण में करीब चार करोड़ रुपये की लागत आएगी। कार्य निरीक्षक वीके त्यागी का कहना है कि तीन फाटकों पर अंडरपास के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है, उम्मीद है फरवरी से कार्य की शुरूआत हो जाएगी।

Exit mobile version