महाकुंभ से पहले 8 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट कार्य पूरे होने हैं

महाकुंभ से पहले 8 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट कार्य पूरे होने हैं

प्रयागराज:

करीब आठ हजार करोड़ के महाकुंभ प्रोजेक्ट की प्रगति की अब रोजाना समीक्षा होगी। प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जिसे शासन को भेजा जाएगा। बड़े प्रोजेक्टों का काम शुरू कराने के लिए अब अफसर डेरा डालेंगे।गुरुवार को कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद भी एक सप्ताह के लिए आएंगे। कलेक्टर विजय किरण आनंद और उनके अधिकारियों की टीम अब महाकुंभ 2025 के लिए प्रमुख परियोजनाओं पर काम शुरू करने के लिए डेरा डालेगी।

इन कार्यों की समीक्षा की जायेगी
इस दौरान वह रिंग रोड, प्रमुख सड़कों, चौराहों, आरओबी, डिजिटल कुंभ म्यूजियम, रोपवे, रिवर फ्रंट टाइप रोड, प्रयागराज-रायबरेली हाईवे फोर लेन, फाफामऊ सिक्स लेन ब्रिज समेत अन्य प्रमुख निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। परियोजनाएं.

जिन परियोजनाओं के लिए सेना से जमीन ली जानी है, उसके लिए वह सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे. इसके अलावा रेलवे, वॉटरवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया, एयरपोर्ट अथॉरिटीज के साथ भी अहम बैठकें होंगी।

कुंभ मेलाधिकारी ने कहा कि जो दीर्घकालिक परियोजनाएं चल रही हैं, उनके काम में तेजी लाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे। इसके अलावा जो प्रोजेक्ट किसी कारणवश शुरू नहीं हो सके हैं, उन्हें इस सप्ताह शुरू करने का प्रयास किया जाएगा। खासकर जमीन को लेकर रुके हुए प्रोजेक्ट्स पर ज्यादा जोर रहेगा.

Exit mobile version