प्रिंसिपल पर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का आरोप

प्रिंसिपल पर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का आरोप

गाजियाबाद

वेव सिटी क्षेत्र के आदर्श किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने प्राचार्य डाॅ. राजीव पांडे पर छेड़छाड़ का आरोप लगा है. मंगलवार को ग्रामीणों ने स्कूल में घुसकर प्रिंसिपल की पिटाई कर उनका सिर फोड़ दिया. पुलिस ने उसे बचाया और प्राथमिक उपचार दिया। दिनभर हंगामा चलता रहा। देर रात प्रिंसिपल से छेड़छाड़ के साथ ही ग्रामीणों के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की गई।

पीड़ित छात्रा स्कूल नहीं पहुंची
ग्रामीणों ने बताया कि एक-दो छात्राओं ने अपने परिजनों को बताया था कि प्रिंसिपल ने अपने कार्यालय में बुलाकर उसके साथ छेड़छाड़ की है. शुरुआत में परिजनों ने इस पर ध्यान नहीं दिया. सोमवार को भी 10वीं क्लास की एक लड़की फोन कर सहेलियों के सामने रोने लगी.

उसके बताने पर लड़कियों ने कहा कि उनके साथ भी ऐसा हुआ है. मंगलवार को उक्त छात्र स्कूल नहीं पहुंचा। हालांकि एक महिला पार्षद ने स्कूल जाकर छात्रों से बात की और छात्रों द्वारा अश्लील हरकतें करने और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने की बात कही.

इसी बीच कुछ गुस्साये लोग स्कूल में हंगामा करते हुए आये और प्रिंसिपल के साथ मारपीट की. पुलिस ने पहुंचकर लोगों को शांत कराया और दोनों पक्षों को थाने ले गई। पार्षद ने छात्राओं के साथ मिलकर प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने अभिभावकों से तहरीर लिखने को कहा। इसके चलते दिनभर मामला चलता रहा। देर रात डॉ. वेव सिटी पुलिस चौकी पहुंची। राजीव के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

डॉ। राजीव ने पुलिस को बताया कि कुछ लोग आए दिन बच्चों के एडमिशन का दबाव बनाते हैं और मना करने पर दबंगई दिखाते हैं। इसीलिए उन पर मनगढ़ंत आरोप लगाए गए हैं।’ अपनी शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों ने कार्यालय में घुसकर उनके साथ मारपीट की और उनके सिर पर किसी भारी वस्तु से हमला किया. इस पर भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रिंसिपल के साथ कुछ ग्रामीणों को भी हिरासत में लिया गया है.

Exit mobile version