प्रेमजाल में युवकों को फंसाकर ब्लैकमेल कर उनसे रुपये ऐंठने वाले गिरोह का पुलिस ने भंड़ाफोड़ कर युवती

 प्रेमजाल में युवकों को फंसाकर ब्लैकमेल कर उनसे रुपये ऐंठने वाले गिरोह का पुलिस ने भंड़ाफोड़ कर युवती

साहिबाबाद

इंदिरापुरम कोतवाली पुलिस ने प्रेमजाल में युवकों को ब्लैकमेल कर उनसे पैसे ऐंठने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर एक युवती और एक महिला समेत तीन को गिरफ्तार किया है। गिरोह का एक आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

बात करने वाली लड़की पढ़ाई के साथ-साथ कमाई का लालच देकर डेटिंग ऐप के जरिए युवकों से पैसे वसूल रही थी। उसने स्नातक की पढ़ाई पूरी कर ली थी और स्नातकोत्तर में प्रवेश ले रही थी। सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि 14 सितंबर को इंदिरापुरम कोतवाली पुलिस को दिल्ली निवासी एक व्यक्ति से शिकायत मिली थी।

डेटिंग ऐप से बातचीत शुरू हुई
उन्होंने बताया कि डेटिंग ऐप पर एक लड़की से बातचीत हुई थी. उसने वसुन्धरा के फ्लैट पर मिलने के लिए बुलाया. जब वे फ्लैट पर पहुंचे तो उसे बातों में फंसाकर उसके कपड़े उतरवा दिए। इसी बीच दो अन्य युवक फ्लैट पर आए और अश्लील वीडियो व फोटो बनाकर ब्लैकमेल करने लगे। विरोध करने पर वह उसके साथ मारपीट करता था और फोटो व वीडियो प्रसारित करने की धमकी देता था।

वे पांच लाख रुपये की मांग करने लगे. उससे 50 हजार रुपये ट्रांसफर कराए गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। आरोपी की तलाश के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक इंदिरापुरम योगेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी वसुन्धरा भूपेन्द्र सिंह टीम में शामिल हुए। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी युवती, एक महिला और एक युवक को गिरफ्तार कर लिया।

फ्लैट किराये पर लिया गया था

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि लड़की ने डेटिंग ऐप पर प्रोफाइल बनाई थी. वह उसी के जरिये लोगों से बात करती थी. जो लोग उसके झांसे में आ जाते थे. वह उन्हें मिलने के लिए फ्लैट पर बुलाती थी। उनकी अश्लील फोटो और वीडियो बनाता है. फिर उस युवक को उसके दो दोस्त ब्लैकमेल करते थे. वीडियो फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी दी। रुपये की मांग की जा रही है.

पीड़ित के खाते से रुपये अपने पास ट्रांसफर कर लेता था। पुलिस को लड़की के मोबाइल फोन से 50 से ज्यादा युवकों का डेटा मिला है. लड़की ने फ्लैट किराए पर ले रखा है. इस पूरे गैंग को महिला चला रही थी.महिला और बच्ची की मां मिलकर काम करती हैं. गिरफ्तार युवक लड़की का जीजा है. जो अब लड़की की बहन से अलग रह रहा है. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। छह माह से गिरोह चलाया जा रहा था।

Exit mobile version