बच्चों के विवाद में दो समुदाय के लोग आमने-सामने, पीड़ित ने दर्ज कराई तहरीर

बच्चों के विवाद में दो समुदाय के लोग आमने-सामने, पीड़ित ने दर्ज कराई तहरीर

सरधना:

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के मोहल्ला घोसियान में बुधवार रात बच्चों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान एक पक्ष ने अपने बच्चे को डांटकर अंदर कर दिया. उसी समय आरोप है कि दूसरे पक्ष के दर्जनों लोग हाथों में लाठी-डंडा लेकर घर पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी.इसके बाद पीड़ित पक्ष ने दरवाजा बंद कर लिया. लेकिन, आरोपी दरवाजे पर डंडा घुमाकर जान से मारने की धमकी देते रहे। उधर, सूचना पर पहुंची पुलिस पीड़ित को थाने ले गई। जहां उन्होंने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की. लेकिन, सिर्फ कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। इसके बाद दूसरे पक्ष के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंच गये और समझौते का दबाव बनाते रहे.

भारी निरीक्षक रमाकांत पचौरी ने बताया कि दो समुदाय वाली ऐसी कोई बात नहीं है। केवल बच्चों को लेकर बड़ों का विवाद हुआ है। मामले की जांच चल रही है। इसके बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Exit mobile version