नाला निर्माण रूकने पर लोगों ने किया हंगामा व घेराव

नाला निर्माण रूकने पर लोगों ने किया हंगामा व घेराव

हापुड़

हापुड़ बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-9 कुसर रोड के सर्विस रोड पर बनाए जा रहे नाले के निर्माण की रविवार को वन विभाग की टीम ने रोक दिया। जिसके बाद मौके पर जमा हुए लोगों ने हंगामा कर दिया। ठेकेदार ने रुपये नहीं मिलने के कारण काम रोकने का आरोप लगाया है।

कुर्वेयर रोड चौपला फ्लाईओवर की सर्विस रोड के पास जलभराव होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। कई बार वहीं हादसे भी हो चुके हैं। जिसके बाद लोगों ने के अधिकारियों से यहां पर नाला बनवाने की मांग की थी। जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने भी निरीक्षण किया था। जिसके बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश जारी किए थे। उसके बाद ही खंड विकास कार्यालय की और से करीब 300 मीटर नाले का निर्माण करीब 30 लाख रुपये की लागत से शुरू कराया गया है। इन दिनों यहां पर नाले का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है।

वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर नाले का निर्माण कार्य रोक दिया। नाले का निर्माण कार्य रोके जाने के बाद मौके पर आसपास के काफी संख्या में लोग जमा हो गए। लोगों ने निर्माण कार्य रोकने के संबंध में मौके पर मौजूद अधिकारियों से जानकारी ली, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद लोगों ने हंगामा कर दिया।

डीएफओ संजय कुमार मल्ल का कहना है कि इस मामले की जानकारी कर रहे हैं, काम में अड़चन नहीं आएगी

Exit mobile version