श्री जगन्नाथ जी का पाटोत्सव धूमधाम से मनाया गया,भजनों पर जमकर झूमें भक्त

श्री जगन्नाथ जी का पाटोत्सव धूमधाम से मनाया गया,भजनों पर जमकर झूमें भक्त
हापुड़

भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा सेवा समिति के तत्वाधान में पांच दिवसीय कार्यक्रम में कथा का आयोजन किया गया । कथा वाचक विष्णुप्रिया द्वारा श्री गोवर्धन जी की लीला का बहुत सुन्दर वर्णन किया गया। उनके द्वारा प्रस्तुत भजनों से सभी भक्त मंत्रमुग्ध हो गये।

श्री जगन्नाथ जी का पाटोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया जिसमें विष्णुप्रिया द्वारा गाये बहुत सुन्दर भजनों से सभी भक्त भाव विभोर हुए। अन्य रसिक जन गोपाल शर्मा, राजेश अग्रवाल, हरिओम अग्रवाल, जीतू भैया, अमित , जयभगवान ने भी भगवान को रिझाने के लिए सुन्दर प्रस्तुति दी गई। सभी भक्त भजनों का आनन्द लेते हुए नृत्य करके आनन्दित हो रहे थे।

मन्दिर को फूलों तथा रंगबिरंगी लाइटों से सुन्दर तरीके से सजाया गया था। मन्दिर की सजावट मन मोहलेने वाली थी।

कार्यक्रम में अखिलेश गुरूजी, गोपाल शर्मा, अजय सिंघल साड़ी वालें ,
हरिओम, संजय, अजय, विनय, जयभगवान नरेश, मोनू, विपिन, दीपांशु, गोपाल, सुशील, देवेश आदि का विशेष योगदान रहा ।

Exit mobile version