Panchayat Chunav 2021 : जिला पंचायत सदस्य के लिए पहले दिन ही बिके 295 फार्म

शनिवार को पहले दिन ही 295 लोग जिला पंचायत सदस्य का फार्म ले गए। इनमें से 124 अनारक्षित तथा 171 आरक्षित श्रेणी के फार्म बिके। नामांकन तीन और चार अप्रैल को होगा। पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री शनिवार को शुरू हुई। प्रधान ग्राम पंचायत, ग्राम पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए ब्लाक में फार्म की बिक्र के लिए काउंटर खोले गए हैं। ब्लाक पर कुल छह हजार से अधिक फार्मों की बिक्री हुई। वहीं जिला पंचायत सदस्य के फार्मों की बिक्री जिला मुख्यालय में हुई। यहां सात काउंटर खोले गए हैं। अभी होलास्टक लगा है। इसलिए अभी बहुत से लोग फार्म लेने से बच रहे हैं। ऐसे में होली के बाद मंगलवार से फार्म की बिक्री में और तेजी की उम्मीद है। हालांकि, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा सिंह के रविवार को ही फार्म लेने की उम्मीद है।

मात्र 18 में मतदान के लिए प्रशासन ने तेज की तैयारी

प्रयागराज। मतदान में अब सिर्फ 18 दिन रह गए हैं। इसे देखते हुए प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में शनिवार को जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों को प्रशिक्षण दिया गया। अफसरों का इस पर पूरा जोर रहा कि समय रहते बूथ तक पूरी तैयारी कर ली जाए। डीएम ने कहा कि यहां पहले चरण में ही चुनाव है।  ऐसे में शेष दिनों में ही पूरी तैयारी करनी है। उन्होंने इस बाबत आवश्यक निर्देश दिए। अनुपस्थित रहने वाले अफसरों को रविवार को शाम पांच बजे एमएनएनाईटी में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें भी अनुपस्थित रहने वाले अफसरों के खिलाफ एफआईआर लिखाने के साथ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी। प्रशिक्षण बैठक में सीडीओ शिपू गिरि, एडीएम वित्त एवं राजस्व एमपी सिंह, एडीएम प्रशासन वीएस दुबे आदि मौजूद रहे।

Source link

Exit mobile version