हाईवे से पाईप चोरी की घटना का खुलासा,सात चोर गिरफ्तार,ढ़ाई लाख रुपए नगदी व माल बरामद

हाईवे से पाईप चोरी की घटना का खुलासा,सात चोर गिरफ्तार,ढ़ाई लाख रुपए नगदी व माल बरामद

हापुड़

थाना हापुड़ क्षेत्र में हाईवे से पाईप चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने सात चोरों को गिरफ्तार कर 2.05 लाख रुपये नकदी व घटना में दो ट्रेक्टर मय ट्रोले, एक मारूति फ्रोंक्स कार एवं तंमचा बरामद किया।

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्रांर्तगत स्थित आईजीएल कम्पनी में 06 दिन पूर्व घटित 70 लाख रुपये का सामान चोरी हो गया था।

उन्होंने बताया कि घटना का सफल अनावरण करते हुए 7 शातिर चोरों मुजफ्फरनगर निवासी प्रदीप ,
राधेश्याम,आसिफ हुसैन, हरिद्वार निवासी जहांगीर , इसरार , शामली निवासी फारुख अली , सहारनपुर निवासी विपिन उर्फ भुवन को एनएच 9 हाईवे सेबल कट के पास से गिरफ्तार किया गया।जिनके कब्जे से चोरी का शत-प्रतिशत माल, चोरी के माल को बैचकर प्राप्त 2.05 लाख रुपये नकदी व घटना में प्रयुक्त 02 ट्रेक्टर मय ट्रोले, एक मारूति फ्रोंक्स कार एवं अवैध असलहा बरामद ।

गिरफ्तार चोर द्वारा चोरी के पाइपों को अभियुक्त आसिफ हुसैन की जनपद हरिद्वार (उत्तराखण्ड) स्थित कोसमोस फैरस प्रा०लि० कम्पनी में ले जाकर मैल्ट कर रूपांतरित किया गया था।

Exit mobile version