हापुड़। केंद्रीय आर्य युवक परिषद उत्तर प्रदेश,आर्य समाज, आर्य वीर दल हापुड़ के संयुक्त तत्वावधान में आर्य समाज मंदिर, हापुड़ मे सत्य सनातन संस्कृति मे दीक्षित करने एवं संस्कार देने के लिए युवकों एवं युवतियों को यज्ञोपवीत ( जनेऊ)धारण कराया गया।
विद्वान पुरोहित धर्मेंद्र शास्त्री ने बताया कि हमे अपने धार्मिक चिन्हों यज्ञोपवीत एवं शिखा (चोटी)को अवश्य धारण करने चाहिए. इनके वैज्ञानिक तथा सामाजिक महत्त्व भी हैं.
कार्यक्रम मे केंद्रीय आर्य युवक पारिषद के प्रांतीय मंत्री अनुपम आर्य ने बांग्लादेश मे हिन्दुओं के भारी उत्पीड़न पर रोष जताया तथा कहा कि जिस प्रकार वहां पर हिंदू भाई, बहिनों को चुन चुन कर अमानवीय व्यवहार कर मारा जा रहा है, सम्पति को आग के हवाले किया जा रहा है, चिंतनीय है. बांग्लादेश में दिवंगत आत्मा यों की शांति के लिए यज्ञ में आहुति प्रदान कर मौन प्रार्थना की गई.
आर्य समाज के वरिष्ठ सदस्य आनंद प्रकाश आर्य ने कहा कि आज जो स्थिति बांग्लादेश देश मे हिन्दुओं एवं अन्य अल्पसंख्यक की हो रही है, मार काट हो रही है ऐसी स्थिति कभी भी हमारे सामने आ सकती है. अतः इस विकट समस्या से निपटने के लिए हमे बहुत सावधान रह कर अपनी सुरक्षा संयुक्त रूप से करनी होगी.
बांग्लादेश मे अपने भाइयों की सुरक्षा के लिए माननीय राष्ट्रपति महोदय को सभी संगठन द्वारा ज्ञापन देने के लिए 12 अगस्त सोमवार को प्रात:10 बजे रेल्वे पार्क पर एकत्रित होकर रेल्वे रोड से होकर नगर पालिका मे एस डी एम महोदय को दिया जाएगा. सभी सदस्यों से अपील है कि भारी संख्या में भाग लेकर अपना योगदान दे.
कार्यक्रम का बहुत कुशलतापूर्वक संचालन मंत्री संदीप आर्य ने किया. प्रधान पवन आर्य, नरेंद्र आर्य, विजेंद्र गर्ग, विकास अग्रवाल, मंगल सेन गुप्ता, सुरेंद्र कबाड़ी, अमित शर्मा, अमित आर्य ,,सुरजीत सिंह (आर्य वीर दल),महिला प्रधान वीना आर्य, माया आर्य, पुष्पा आर्य, शशि सिंघल, रेखा गोयल, राज प्रभा आर्य आदि उपस्थित रहे.