गोवंशी की हत्या करने जा रहे आरोपी मुठभेड़ में एक आरोपी घायल हो गया

गोवंशी की हत्या करने जा रहे आरोपी मुठभेड़ में एक आरोपी घायल हो गया

मोदीनगर

गांव अमराला के जंगल में गोवंशी की हत्या करने जा रहे आरोपियों से रविवार रात भोजपुर पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली से एक आरोपी घायल हो गया, जबकि दूसरा रात के अंधेरे में भागने में सफल रहा।

तमंचा और गोवंश बरामद

आरोपी के पैर में गोली लगी है। उसके कब्जे से तमंचा, दो जिंदा गोवंशी, मिनी ट्रक, चाकू आदि सामान बरामद हुआ है। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव त्योडी-13 बिस्वा का रिहान है।

 

उसका साथी कलछीना का वकील फरार है। दोनों आरोपी रविवार रात दो गोवंशी की हत्या के लिए उन्हें मिनी ट्रक से अमराला के जंगल में लेकर आए थे। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहां पुलिस को आता देख आरोपी भागने लगे।

पुलिस टीम पर आरोपी ने की फायरिंग

खुद को घिरता देख आरोपी रिहान ने पुलिस टीम पर तमंचे से फायर कर दिया। गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं लगी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया, जिसमें एक गोली रिहान के पैर में लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा।

पुलिस ने रिहान को अस्पताल में भर्ती कराया। छानबीन में सामने आया कि आरोपी पर छह मुकदमें दर्ज हैं। उसके खिलाफ पुलिस गैंगस्टर की कार्रवाई भी कर चुकी है। आरोपी ने डेढ़ महीने पहले भी भोजपुर थाना क्षेत्र में गोवंशी की हत्या की थी।

 

Exit mobile version