श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन जनपद में 55 घरों में गूंजी बच्चों की किलकारियां

श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन जनपद में 55 घरों में गूंजी बच्चों की किलकारियां

हापुड़

हापुड़। श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक दिन पर जनपद हापुड़ के 55 घरों में बच्चों की किलकारियां गूंजी। जिले के सरकारी और निजी अस्पतालों में बेटी और बेटों ने जन्म लिया। ऐतिहासिक दिन में बच्चे पैदा होने से परिजनों की खुशी दोगुनी हो गई। परिजनों ने मिठाई बांटकर `जश्न मनाया।

jmc

सोमवार को अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई। जिसका जश्न जनपद में धूमधाम
से मनाया गया। भगवान श्रीराम के जमकर जयकारें लगे। ऐतिहासिक दिन पर जिले में 55 ऐसे घरों की खुशी दोगुनी हो गई।

Exit mobile version