आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण,मिलजुलकर मनायें:अंकित

आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण,मिलजुलकर मनायें:अंकित
-सदर कोतवाली व थाना हापुड़ देहात व बाबूगढ़ में शांति समिति की बैठक का आयोजन
हापुड़
आगामी त्योहारों के मद्देनजर बुधवार को जनपद की सदर कोतवाली,थाना हापुड़ देहात व थाना बाबूगढ़ में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया। जिसमें शहरी व देहात क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने प्रतिभाग करते हुए अपने=अपने सुझाव रखें।
आपको बता दें,कि आगामी 12 फरवरी को संत रविदास जयंती,13 फरवरी को बारावफात व आगामी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जायेगा। उक्त त्योहारों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए हापुड़ कोतवाली व थाना हापुड़ देहात में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया।
शांति समिति की बैठक में राष्टï्रीय सैनिक संस्था के जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र त्यागी ने कहा कि शादी व सगाई समारोह में तेज आवाज में डीजे बजाने पर अंकुश लगाया जाये,सचिव मुकेश प्रजापति ने साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए गांव व शहरों में जागरूकता कैंप लगाये व छात्राओं के स्कूल कालेज की छुट्टी के समय मार्गों पर पुलिस गश्त बढ़ाई जाये।
सदर एसडीएम अंकित वर्मा ने क्षेत्र के गणमान्य लोगों से कहा कि आगामी त्योहारों को सभी शांतिपूर्ण व आपस में मिलजुलकर मनायें। ऐसा करने से आपसी भाईचारा भी बढ़ता है। बैठक में शहरी व देहात क्षेत्र के काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version