विभिन्न दुर्घटनाओं में दो की मौत

हापुड़। जिलें में दो विभिन्न दुर्घटनाओं में एक वृद्ध सहित दो व्यक्तियों की मौत हो गई।

थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव गोंदी सलाई मार्ग पर दो बाइक की भिड़ंत हो गई। इसमें गांव सलाई निवासी शाहवेज (20) की मौत हो गई। जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

उधर थाना पिलखुवा क्षेत्र में मथुरा के गोवर्धन निवासी 60 वर्षीय नंद राम पिलखुवा के मोहल्ला रजनी विहार स्थित अपने भाई ओमप्रकाश के घर आए हुए थे। मंगलवार की सुबह घर से चाय पीकर टहलने के लिए निकले थे। इसी दौरान उनकी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।

Exit mobile version