मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, घटना सीसीटीवी में हुई कैद

हापुड़।

थाना हापुड़ क्षेत्र में मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट व लात-घूसों की बारिश हो गई। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के मोहल्ला चाह कमाल में मंगलवार देर रात मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात हापुड़ के मोहल्ला चाहकमाल में दो पक्षों के बीच कोट पहनने को लेकर बहस शुरू हुई। बहस ने धीरे-धीरे उग्र रूप ले लिया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए। पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई।

थाना प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मामलें में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version