शिवा पाठशाला में मनाया गया राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस, महिलाओं, बच्चों व कमजोर व्यक्यियों को नि: शुल्क कानूनी सहायता दी जाती हैं- एडवोकेट आयुषी

शिवा पाठशाला में मनाया गया राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस, महिलाओं, बच्चों व कमजोर व्यक्यियों को नि: शुल्क कानूनी सहायता दी जाती हैं- एडवोकेट आयुषी

हापुड़

हापुड़। नगर क्षेत्र के शिवा प्राथमिक पाठशाला में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के तहत बच्चों व अभिभावकों को विधिक सेवा के बारे में विस्तार से बताते हुए जागरूक किया गया।

कलेक्टर गंज स्थित शिवा प्राथमिक पाठशाला में बच्चों को सम्बोधित करते हुए हापुड़ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की एडवोकेट आयुषी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने 1995 में कानूनी सेवा दिवस की स्थापना की, और यह हर साल 9 नवंबर को मनाया जाता है। इसमें महिलाओं, बच्चों व कमजोर व्यक्यियों को नि: शुल्क कानूनी सहायता दी जाती हैं।

उन्होंने कहा कि कानूनी व्यवस्था के संचालन को सुदृढ़ बनाने के लिए लोक अदालत का भी आयोजन किया जाता है।सरकारी अधिकारियों द्वारा दिया गया कानूनी संदेश उनके कानूनी अधिकार के रूप में मुफ्त कानूनी सेवाएं प्रदान करना है।

प्रधानाध्यापिका डाक्टर सुमन अग्रवाल ने अभिभावकों व बच्चों को जागरूक करते हुए कन्या भ्रूण हत्या, बालिकाओं के साथ भेदभाव, बालिकाओं के जन्म और शिक्षा के अधिकार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा की जाने वाली निश्शुल्क कानूनी सहायता तथा बालिकाओं हेतु शिक्षा से संबंधित सरकारी योजनाओं व पुलिस हेल्प लाइन नंबर 112, महिला हेल्प लाइन नंबर 1090 आदि के संबंध में
विस्तार पूर्वक जानकारी दी ।

इस मौकें पर डाक्टर हरजीत कौर, नीतू नारंग, लक्ष्मी शर्मा, सुमन आदि मौजूद थी

Exit mobile version