fbpx
ATMS College of Education Menmoms
Entertainment

Masaba Gupta ने याद किए पुराने दिन, पापा Richards के साथ शेयर की फोटो

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) की बेटी मसाबा (Masaba Gupta Instagram) ने एक अपने इंस्टाग्राम पर कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में से एक में मसाबा (Masaba Gupta) अपनी मां की गोद में दिखाई दे रही हैं और साथ मे विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) भी बैठे नजर आ रहे हैं. 

मसाबा की तस्वीर में विवियन रिचर्ड्स

मसाबा (Masaba Gupta) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं और साथ में कैप्शन लिखा है ‘माय वर्ल्ड. माय ब्लड’. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होने लगी. शेयर की गई एक तस्वीर में तो मसाबा (Masaba Gupta) महज कुछ महीनों की दिख रही हैं. आपको बता दें, विवियन रिचर्ड्स मसाबा के पिता हैं. हालांकि, नीना गुप्ता की शादी रिचर्ड्स से नहीं हुई थी. 

 

 

masaba

पोस्ट में एक कपल की तस्वीर

इस पोस्ट में अगली तस्वीर एक अन्य कपल की है, जो ब्लैक एंड वाइट है. इस बात का जिक्र मसाबा (Masaba Gupta) ने अपनी पोस्ट में नहीं किया. तस्वीर देखकर लग रहा है कि ये फोटो मसाबा के नाना-नानी की है. मसाबा के इस पोस्ट पर इंडस्ट्री से उनके फ्रेंड्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. फैन्स भी मसाबा (Masaba Gupta Family) की इन फैमिली फोटोज पर खूब प्यार बरसा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Pratigya 2: किसका वार लाया है प्रतिज्ञा और कृष्णा में दरार? नए मोशन पोस्टर में खुला राज  

फैशन इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं मसाबा

आपको बता दें, मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) फैशन डिजाइनिंग इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं और बॉलीवुड के फेवरेट डिजाइनर्स में से एक हैं. मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) ने हाल ही में नेटफ्लिक्स के शो ‘मसाबा मसाबा’ (Masaba Masaba) के साथ अपने एक्टिंग करियर की भी शुरुआत की थी. इस शो में उनकी जिंदगी की फिक्शनल कहानी को दिखाया गया था. शो में मसाबा की मां और एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) भी थीं. अब जल्द ही नेटफ्लिक्स पर ‘मसाबा मसाबा’ (Masaba Masaba) का सीजन 2 आने वाला है.  

यह भी पढ़ें- ‘Radhe’ के दमदार LOOK के साथ Salman Khan ने बताई रिलीज डेट, बोले- ‘एक बार जो…’

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें



Source link

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

4 Comments

  1. Pingback: dk7.com
  2. Pingback: DevOps Consultancy
  3. Pingback: sex women
  4. Pingback: top webcam sites

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page