घर में सामान चोरी करनें वाली नौकरानी गिरफ्तार, एप्पल की घड़ी बरामद

घर में सामान चोरी करनें वाली नौकरानी गिरफ्तार, एप्पल की घड़ी बरामद

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

थाना हापुड़ क्षेत्र में एक कोठी में काम करनें वाली नौकरानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी की एप्पल घड़ी बरामद की।

सीओ सिटी अशोक सिसौदिया ने बताया कि हापुड़ की एक कालोनी में स्थित एक कोठी में काफी समय से नौकरानी का काम करनें वाली राजीव बिहार निवासी रीना ने घर में से सामान चोरी कर लिया था, जिसकी एफआईआर दर्ज करवाई गई थी।

हापुड़ पुलिस ने आरोपी नौकरानी रीना को दिल्ली रोड टैम्पू स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार कर एप्पल की घड़ी बरामद की हैं।

Exit mobile version