मेरठ जुएं में हारा डेढ़ लाख रुपए,हापुड़ आकर पुलिस को दी ठगी की फर्जी सूचना

मेरठ जुएं में हारा डेढ़ लाख रुपए,हापुड़ आकर पुलिस को दी ठगी की फर्जी सूचना

हापुड़

हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र निवासी एक जुआरी ने मेरठ में अपने दोस्त से जुएं में डेढ़ लाख रुपए हारनें के बाद हापुड़ आकर प्लांट दिखानें के नाम पर डेढ़ लाख रुपए की ठगी की फर्जी सूचना दी।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के मोहल्ला आदर्शनगर कॉलोनी निवासी रवि कुमार व पिलखुवा निवासी जगदीश की दोस्ती हैं।

थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि रवि और जगदीश मेरठ में जुआ खेलने गए थे, वहां पर जगदीश डेढ़ लाख रुपये रवि से हार गया।

देर रात जगदीश ने हापुड़क्ष पुलिस को सूचना दी कि रवि उसे प्लॉट दिलाने के लिए दस्तोई रोड पर ले गया था। जहां रवि ने उससे डेढ़ लाख रुपये ले लिए और बाद में प्लॉट दिलाने के नाम पर मुकर गया।

उन्होंने बताया कि पूछताछ में जगदीश ने बताया कि जुए में रुपये हारने पर उसका रवि से विवाद हुआ था। जिसके बाद उसने पुलिस को झूठी सूचना देकर रुपये वापस लेने का प्लान बनाया था।

Exit mobile version