डीपीआरसी हापुड़ में दो दिवसीय महिला प्रधानों के नेतृत्व क्षमता, संचार कौशल एवं लैंगिक समानता पर प्रशिक्षण शुरू
हापुड़। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत जिला पंचायत रिसोर्ट सेंटर गोहरा आलमगीरपुर हापुड़ में पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान प्रिट लखनऊ एवं उपनिदेशक पंचायत मनीष कुमार के दिशा निर्देशन में दो दिवसीय महिला ग्राम प्रधानों के नेतृत्व क्षमता, संचार कौशल एवं लैंगिक समानता विषय पर प्रशिक्षण का शुभारंभ ग्राम प्रधान आशमीन, मोनिका, प्रयागवती, अफसाना, एडीओ पंचायत धौलाना अलीमुद्दीन, गढ़मुक्तेश्वर आनंद प्रसाद, पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ से राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर, अन्नू राधव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप जलाकर किया। पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ से राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर ने सत्र का शुभारंभ करते हुए ईश वंदना, स्वागत एवं प्रशिक्षण का उद्देश्य और लक्ष्य पर चर्चा की। प्रशिक्षक अन्नू राधव ने प्रशिक्षण के नियम और अपेक्षाएं पर चर्चा की। तत्पश्चात श्री तोमर ने पंचायती राज व्यवस्था की संरचना एवं कार्य प्रणाली के साथ स्थाई समितियों की भूमिका पर प्रकाश डाला। सतत् विकास लक्ष्यों का स्थानीयकरण पर चर्चा करते हुए खेल के माध्यम से ग्राम पंचायत विकास योजना जीपीडीपी की जानकारी दी एवं ग्राम सचिवालय की प्रमुख गतिविधियों पर समझ बनाने का प्रयास करते हुए समूह चर्चा की। प्रशिक्षकों द्वारा जेंडर, पितृसत्तात्मक और सामाजिक बहिष्कार को समझाने का प्रयास करते हुए लिंग आधारित भेदभाव के मूल कारणों को खेल के माध्यम से अभ्यास कराया गया। स्वास्थ्य एवं पोषण पर पंचायत सदस्यों का ध्यान केंद्रित कराते हुए इसकी आवश्यकता और महत्व पर बल दिया गया। नोडल एडीओ पंचायत ने महिला ग्राम प्रधानों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी । प्रशिक्षण में पंचायती राज विभाग के कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा। इसमें प्रमुख रूप से उपनिदेशक पंचायत कार्यालय से राजीव शर्मा, खंड प्रेरक धौलाना धर्मेंद्र सिंह, खंड प्रेरक गढ़मुक्तेश्वर दिनेश सहित अनिल कुमार, कमल सिंह, देवानंद, सोनू का विशेष योगदान रहा। प्रशिक्षण का द्वितीय दिवस 25 जुलाई को सुबह साढ़े नौ बजे शुरू होगा।