मदरसों में आयोजित हुई भारत को जानो प्रतियोगिता , बच्चों को किया सम्मानित

मदरसों में आयोजित हुई भारत को जानो प्रतियोगिता , बच्चों को किया सम्मानित

हापुड़।

भारत विकास परिषद “युवा शक्ति”, हापुड़* द्वारा पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी मदरसों में भारत को जानो प्रतियोगिता कराई गई है। पिछले वर्ष भारत को जानो प्रतियोगिता को मदरसों में करने का जो बीड़ा हमारी शाखा सदस्यों ने उठाया था उसी श्रृंखला में इस वर्ष भी उसी उत्साह के साथ 3 मदरसों में यह प्रतियोगिता कराई गई है।

job require
job require

 

संस्था ने 3 मदरसों में भारत को जानो प्रतियोगिता हुई जिसमें 178 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
भारत विकास परिषद “युवा शक्ति” सदस्यों के अथक प्रयासों से यह कार्य सफलता पूर्वक सम्पन हो पाया है।
शाखा अध्यक्ष सचिन गोयल ने तीनो मदरसों में संपर्क कर प्रतियोगिता करने के लिये श्री तुषार अग्रवाल जी को उनके विशेष योगदान के लिए बहुत बहुत आभार व्यक्त किया।
शाखा सचिव मुदित मोहन अग्रवाल ने बताया कि हमारी परिषद ने यह प्रतियोगिता 30 विद्यालय में 1800 विद्यार्थियों के बीच पम्पन कराई है।
शाखा उपाध्यक्ष हिमांशु जैन ने प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक करने के लिए सभी सदस्यों का द्वारा अपना पूर्ण सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया।
शाखा कोषाध्यक्ष विकास गर्ग ने कार्यक्रम संयोजक अश्वनी गर्ग व अमित सिंघल जी को कार्यक्रम की सफलता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Exit mobile version