सावन के चौथे सोमवार को कांवड़िए शिवालयों में करेंगे जलाभिषेक

कांवड़ उठाकर बोल बम से गूंजी तीर्थ नगरी ब्रजघाट
ब्रजघाट से डाक कांवड़ उठाकर बरेली के लिए किया प्रस्थान
सावन के चौथे सोमवार को कांवड़िए शिवालयों में करेंगे जलाभिषेक
गंगा पार जनपदों को तीर्थ नगरी ब्रजघाट से प्रस्थान कर रहे शिवभक्त कांवड़िए

गढ़मुक्तेश्वर, सावन के चौथे सोमवार को जलाभिषेक करने के लिए शिवभक्त ब्रजघाट से कांवड़ लेकर अपने शिवालयों की ओर कूच रहे है। तीर्थ नगरी ब्रजघाट से कांवड़ उठाकर बोल बम के जयकारों से गूंज गया। शिवभक्त कांवड़िए डाक कांवड़ सहित जत्थे के रुप में कांवड़ लेकर बोल बम के जयकारों से ब्रजघाट शिवमयी हो गया। रविवार को ब्रजघाट पर शिवभक्तों ने गंगा स्नान किया और विधि विधान से पूजा अर्चनपा कर पवित्र जल की कांवड़ उठाई। शिव भक्तों के जत्थे के रुप में कावंड़ियों ने अनेक तरह से जल उठाकर गंगा पार की ओर प्रस्थान किया।
गंगा पार जनपदों को जा रहे कांवड़िए
सावन माह में गंगा पार के जनपद बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, सम्भल,अमरोहा के शिवभक्त ब्रजघाट से जल उठाते है। शिवभक्त सावन के प्रत्येक सोमवार को जलाभिषेक करते है तो रविवार को जल उठाने वाले शिवक्तों की संख्या बढ़ गई ।
पुलिस सुरक्षा में जुटी
सीओ आशुतोष शिवम, कोतवाल सोमवीर सिंह, मनोज कुमार पुलिस टीम के साथ शिव भक्तों की सुरक्षा में जुटे नजर आये। कांवड़ियों की सुरक्षा में माल वाहनों को ब्रजघाट से पहले ही रोक दिया गया। तीसरी आंख से दूर तक नजर रखकर आवश्यक दिशा निर्देश देने में भी कोई कोताई नहीं बरत रहे है।

Exit mobile version