बच्चा चोर गिरोह सक्रिय होने की बात कहकर ऑडियो वायरल करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया

बच्चा चोर गिरोह सक्रिय होने की बात कहकर ऑडियो वायरल करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया

हापुड़ बच्चा चोर गिरोह सक्रिय होने की बात कहकर ऑडियो वायरल करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। ऑडियो वायरल होने के बाद कई इलाकों में मनचलों की पिटाई का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है.

मोहल्ला भीमनगर निवासी अरुण ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक ऑडियो जारी किया, जिसमें उसने कहा कि बच्चा चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। इस ऑडियो को वायरल करने पर पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया और आरोपी को पकड़ लिया. शहर कोतवाल की अदालत में आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि ऐसी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version