एक गांव में युवक ने घर में घुसकर किशोरी के साथ किया दुष्कर्म
गुलावठी:
थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक ने घर में घुसकर किशोरी से दुष्कर्म किया। युवती के विरोध करने पर आरोपी युवक ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी. बच्ची की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने रविवार को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए लिखा कि उसकी 17 वर्षीय बेटी शनिवार को घर पर अकेली थी। इसी दौरान गांव का ही एक युवक घर में घुस आया और उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया। किशोरी ने विरोध किया तो युवक जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।
आरोपी के परिजनों ने की अभद्रता
बाद में किशोरी ने अपने स्वजन को आपबीती सुनाई। इसके बाद स्वजन जब आरोपित के घर शिकायत लेकर गए, तो आरोपित के स्वजन ने भी उनके साथ गाली-गलौच करते हुए अभद्रता की।
कोतवाल जयकरण सिंह ने बताया कि आरोपित व उसके स्वजन के खिलाफ मुकदमा कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। फरार आरोपित व उसके स्वजन की तलाश में दबिश दी जा रही है।