खबर का असर : बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ सकेगें प्राधिकरण अधिकारी, वीसी ने जारी किया फरमान
हापुड़।
शासनादेश को ताक पर रखकर बिना अनुमति हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के अधिकारी शाम होते ही जिला मुख्यालय छोड़ अन्य जनपदों में रहनें चलें जाते हैं। हापुड़ उदय न्यूज पर चलने के बाद प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने एक नोटिस जारी कर प्राधिकरण के अधिकारियों व कर्मचारियों को मुख्यालय में ही रहनें का निर्देश दिया है।
शासनादेशा के अनुसार जिला मुख्यालय पर स्थापित कार्यालयों
में तैनात अधिकारी अपने विभाग के उच्चाधिकारियों को सूचना दिये बिना जिला
मुख्यालय नहीं छोड़ सकते है। लेकिन हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण में तैनात
उपाध्यक्ष डा.नितिन गौड़ के अलावा अधिकांश अधिकारी रोजाना शाम होते ही जिला मुख्यालय छोडक़र अपने-अपने घरों को चले जाते है।
हापुड़ उदय न्यूज द्वारा इस संबंध में न्यूज फ्लैश करनें के बाद प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने खबर को संज्ञान में लेते हुए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को जारी नोटिस में कहा गया कि 29 सितंबर 2023 को भी प्राधिकरण में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों को जनपद में ही निवास करने हेतु निर्देशित किया गया था, परन्तु आवश्यक कार्य हेतु बुलाये जाने पर प्रायः देखने में आता है कि प्राधिकरण में कार्यरत अधिकारी, कर्मचार अभी भी जनपद के बाहर रह रहे है, जो उचित नहीं है।
उन्होंने शासनादेश का हवाला देते हुए व नाराजगी जताते हुए प्राधिकरण के समस्त स्टाफ को
जनपद में ही निवास करने के निर्देश दिए।
आनंद विहार योजना में निर्मित है,सरकारी आवास
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की आनंद विहार आवासीय योजना में करोड़ों
की लागत से प्राधिकरण के अधिकारियों के रहने के लिए सरकारी आवास भी बने
हुए है। लेकिन प्राधिकरण में तैनात अधिकारी तो शाम होते ही जिला मुख्यालय
छोड़ देते है।
प्राधिकरण की योजना में बने है,सरकारी आवास
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की आनंद विहार आवासीय योजना में
उपाध्यक्ष,सचिव,वित्त नियंत्रक,ओएसडी,अधीक्षण अभियंता,अधिशासी
अभियंता,सहायक अभियंता के रहने के लिए करोड़ों की लागत से सरकारी आवासों
का निर्माण कराया गया था। उक्त अधिकारियों ने शासनादेश को ठेंगा दिखाकर
सरकारी आवास के स्थान पर दूसरे जनपदों में अपने-अपने परिवारों के साथ
रहना पसंद करते है।