वीसी डा.नितिन गौड़ के कार्यकाल में एचपीडीए ने किया चहुंमुखी विकास, जिले में प्राधिकरण क्षेत्र में चलेगा ध्वस्तीकरण व सीलिंग अभियान: डाक्टर नितिन गौड़
हापुड़–
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष डा.नितिन गौड़ के कार्यकाल में
प्राधिकरण चहुंमुखी विकास करता जा रहा है। प्राधिकरण दिन प्रतिदिन उन्नति
की ओर अग्रसर हो रहा है। ई-नीलामी शुरू होने से एचपीडीए द्वारा निर्मित
भवन,आवासीय व व्यावसायिक भूखंडों का नीलामी के माध्यम से जनमानस द्वारा
क्रय किये जा रहे है। जिससे प्राधिकरण ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में अब तक
85 करोड़ की आय अर्जित की है। अब एचपीडीए अपनी आय बढ़ाने के लिए आवास
मेला लगाने जा रहा है।
आपको बता दें,कि हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष
पद का पदभार (आईएएस) डा.नितिन गौड़ ने गत सितंबर माह में ग्रहण किया था।
इससे पूर्व वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्राधिकरण ने छह माह में मात्र 27
करोड़ की आय प्राप्त की थी।
वीसी डा.नितिन गौड़ के कार्यकाल में गत अक्टूबर से दिसंबर मात्र
तीन माह की अवधि में प्राधिकरण ने करीब 59 करोड़ की आय अर्जित की है। कुल
मिलाकर वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्राधिकरण ने बीते नौ माह में 85 करोड़
की आय की है। जबकि वर्ष समाप्त होने में अभी तीन माह का समय शेष है।
आपको बता दें,कि प्राधिकरण उपाध्यक्ष नितिन गौड़ के कार्यकाल में
केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया
जा रहा है। प्राधिकरण की योजनाओंं में कई वर्षों से अनिस्तारित
सम्पत्तियों का ई-नीलामी के माध्यम से विक्रय किया जा रह है। जिससे
प्राधिकरण की आय में भी वृद्घि हुई है। इसके अलावा प्राधिकरण विकास
क्षेत्र में अनाधिकृत कालोनियों के निर्माण पर प्रभावी रोक लगाई गयी
है,जिससे मानचित्र और शमन के मद में भी आय में वृद्घि हुई है।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डा.नितिन गौड़ ने
बताया कि प्राधिकरण ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में नौ माह में 85 करोड़ की
आय प्राप्त की है। जबकि वित्तीय वर्ष 2022-23 में नौ माह में प्राधिकरण
ने 77.25 करोड़ की आय प्राप्त की थी।
उन्होंने बताया कि ई-नीलामी शुरू करने से आम जनमानस प्राधिकरण की
सम्पत्ति खरीदने की ओर आकर्षित हुआ है। जिससे प्राधिकरण की आय में भी
वृद्घि हुई है। अब प्राधिकरण अपनी आय बढ़ाने के लिए जनवरी व फरवरी माह
में आवास मेला लगाने की तैयारी कर रहा है। क्योंकि प्राधिकरण द्वारा
पूर्व में लगाये गये आवास मेलेे से अच्छी आय प्राप्त हुई थी।
उन्होंने कहा कि जनपद में अनाधिकृत कालोनी विकसित नहीं होने दी
जायेगी,इसके अलावा अवैध निर्माणों के खिलाफ भी ध्वस्तीकरण व सीलिंग की
कार्यवाही की जायेगी। इसके लिए आगामी 12 जनवरी 2024 से जनपद के प्राधिकरण
क्षेत्र में बड़े स्तर पर विभिन्न तिथियों में अभियान चलाने की तैयारी की
जा रही है।