हापुड़ पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय महिला पहलवान दिव्या काकरान को मिशन शक्ति की ब्रांड एम्बेसडर बनाया

हापुड़ पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय महिला पहलवान दिव्या काकरान को मिशन शक्ति की ब्रांड एम्बेसडर बनाया

हापुड़

 

हापुड़ अंतर्राष्ट्रीय महिला पहलवान दिव्या काकरान को मिशन शक्ति का हापुड़ पुलिस ने ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। दंगल में पहुंची अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान ने महिलाओं युवतियों को जागरूक किया है।

दिव्या काकरान ने महिलाओं व युवतियों को संबोधित करते हुए बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया गया है।

 

उन्होनें बताया कि महिलाओं और युवतियों को कोई भी परेशानी हो निसंकोच नंबरों पर फोन कर सहायता ले सकती है। वहीं साइबर अपराध के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि किसी भी अजनबी को बैंक का पासवर्ड, निजी जानकारी किसी भी अजनबी से नहीं बतानी चाहिए।

सीओ सदर स्तुति सिंह ने बताया कि छोटे बच्चे व महिलाएं अपने परिवार, यात्रा, स्कूल आदि किसी भी जगह पर अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं करते क्योकि छेड़छाड़ और साइबर अपराध की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जिसके चलते सरकार द्वारा अभियान चलाकर जागरूक किया जा रहा है

Exit mobile version