नौ हजार रुपये की रिश्वत लेने वाले दो सिपाहियों पर मुकदमा दर्ज

नौ हजार रुपये की रिश्वत लेने वाले दो सिपाहियों पर मुकदमा दर्ज

हापुड़

सड़क दुर्घटना के बाद ट्रक से माल पलटी कराने के नाम पर मालिक से नौ हजार की रिश्वत लेने के मामले में थाना पिलखुवा की चौकी एचपीडीए पर तैनात दो सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

दोनों को पुलिस हिरासत में लिया गया है। एसपी ने दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर विभागीय जांच भी शुरू कर दी है।

पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में हरियाणा के जिला झज्जर के थाना बेरी क्षेत्र के दुवलधन के मनिंदर ने बताया कि उसके पिता कप्तान सिंह के ट्रक पर जिला राजस्थान के जिला अलवर के थाना जाहर खेड़ा का सन्नू चालक है।

16 अगस्त को हुआ हादसा

16 अगस्त को चालक कर्नाटक के मददुर से ट्रक में कच्चे नारियल लेकर वापस लौट रहा था। थाना पिलखुवा के चौकी मारवाड़ क्षेत्र स्थित फ्लाईओवर पर ट्रक की एक बस से टक्कर हो गई थी।

घटना की जानकारी पर चौकी मारवाड़ पर तैनात कांस्टेबल यशवीर और गौरव वहां पहुंचे और ट्रक को वहां से एचपीडीए चौकी पर लेकर आ गए। दोनों सिपाहियों ने ट्रक को चौकी के पास ही खड़ा करा दिया।

चौकी पर बुलाकर ली नौ हजार की रिश्वत

पीड़ित ने पुलिसकर्मियों से ट्रक के माल को दूसरे वाहन में ले जाने के लिए कहा। माल दूसरे वाहन में पलटी कराने के नाम पर पुलिसकर्मियों ने एक लाख रुपये मांगे। रुपये मांगने की आडियो रिकार्डिंग उसके दोस्त हरियाणा के जिला रोहतक के टिटौली के मंजीत के मोबाइल फोन में है।

दोनों सिपाहियों ने पीड़ित को चौकी पर बुलाया और 9000 रुपये ले लिए। इसके बाद भी पुलिसकर्मियों ने बाकी रुपये देने के बाद ही माल पलटी कराने के लिए कहा। मामले में पीड़ित ने थाने पर तहरीर दी।

क्या बोले जिम्मेदार

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि मामले में दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें सस्पेंड भी कर दिया है। दोनों को पुलिस हिरासत में लिया है। दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।

Exit mobile version