क्रिशमस डे पर जॉर्ज पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ समारोह
हापुड़
जनपद हापुड़ के ग्राम गिरधरपुर तुमरैल में किंग जॉर्ज पब्लिक स्कूल में क्रिशमस डे धूमधाम से मनाया गया। छोटे छोटे बच्चे रंग- बिरंगी और सांता क्लाज , सांता मैरी की ड्रेस पहनकर कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम में शुरुआत में बच्चो ने रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये। बच्चों ने ईशा मशीहा के जीवन पर भी कार्यक्रम पेश किये।
किंग जार्ज पब्लिक स्कूल के चैयरमैन जयदीप बाना ने केक काटकर क्रिशमस डे मनाने की शुरुआत की। इस मौके पर प्रधानाचार्य रूबी कश्यप, शिक्षिका ज्योति शर्मा, रेखा पवार, पायल गुप्ता, जानवी त्यागी, आदि ने अपना पूर्ण सहयोग दिया।
छोटे छोटे बच्चो ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शिवा, जयदेव, वेदांश, गणेश, आशीष, रुद्र, कविश, गर्वित, यशिका, चिराग, प्रगति, आराध्य, कृष्णा, पर्व आदि ने नृत्य प्रतियोगिता में भाग लिया।