चोरी का सामान खरीदने के शक में नोएडा पुलिस ने हापुड़ के कबाड़ी को उठाया
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र के बुलन्दशहर रोड़ निवासी एक कबाड़ी को नोएडा पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने के शक में उठा लिया।
पुलिस के अनुसार नोएडा के थाना बिसरख पुलिस ने स्थानीय पुलिस से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि चोरी के एक मामले में उन्हें ईदगाह रोड पर कबाड़ी की दुकान करने वाले की तलाश है। बिसरख पुलिस और कोतवाली पुलिस ईदगाह रोड़ स्थित कबाड़ी दुकान पर पहुंची। जहां से कबाड़ी को पुलिस न हिरासत में ले लिया और अपने साथ ले गई। कोतवाली पुलिस ने बताया कि बिसरख पुलिस ने चोरी के मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया था, पूछताछ करने पर कबाड़ी का नाम प्रकाश में आया था।