नौकरानी ने दामाद सहित घर में घुसकर की मालकिन की पिटाई, एफआईआर दर्ज
हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र में घर में नौकरानी का काम करने वाली एक महिला ने रूपयों को लेकर हुई कहासुनी के बाद अपने दामाद को लेकर मालकिन की पिटाई कर घायल कर दिया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पिलखुवा के गांव खैरपुर खैराबाद निवासी देवेंद्र सिंह ने बताया कि मोहल्ला बजरंगपुरी निवासी तारा
साफ सफाई का काम करती है। 26 दिसंबर को रुपये के लेनदेन को लेकर नौकरानी की पत्नी से कहासुनी हो गई थी। जिसके कुछ देर बाद नौकरानी तारा,
उसका जमाई सहित दो आरोपियों ने घर में घुसकर पत्नी के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। जिससे पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। गांव के लोगों को देखकर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे। जिसके बाद पत्नी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उसका उपचार चल रहा है।
थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।