बिना हेलमेट पैट्रोल ना देने से क्षुब्ध लाईनमैन ने खंबे से काट दी पंप की बिजली, वीडियो वायरल,

बिना हेलमेट पैट्रोल ना देने से क्षुब्ध लाईनमैन ने खंबे से काट दी पंप की बिजली, वीडियो वायरल,

हापुड़।

थाना पिलखुवा क्षेत्र स्थित एक पैट्रोल पंप कर्मी द्वारा बाईक सवार लाईनमैन को बिना हेलमेट पैट्रोल ना देने से क्षुब्ध होकर लाईनमैन ने खंबे पर चढ़कर पंप की बिजली काट दी,जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि थोड़ी देर बाद ही पंप की बिजली जोड़ दी गई। मामले संज्ञान में आते ही बिजली अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार पिलखुवा के परतापुर रोड पर श्रीजी नामक पेट्रोल पंप स्थित है। शासन के निर्देश का पालन करते हुए पंप कर्मी बिना हेलमेट वाहन चालकों को पैट्रोल नहीं दे रहे थे।

पैट्रोल पंप कर्मी ने बताया कि दोपहर में बिजलीघर का एक लाईनमैन अपनी बाईक में पैट्रोल डलवाने आया था। उन्होंने बिना हेलमेट पैट्रोल देने से शासन का हवाला देते हुए इंकार कर दिया था, जिससे वह उनसे अभद्रता करने लगे और फिर वहां से चला गया।

उन्होंने बताया कि थोड़ी देर बाद लाईनमैन वापस आया और खंबे पर चढ़कर पंप की 20 मिनट तक बिजली काट दी। बिजली कटते ही पंपकर्मी लाईनमैन के पास पहुंचे और बिजली काटने का कारण पूछा। जिस पर जबाब नहीं दे सका,बाद में काफी गहमागहमी के बाद लाईनमैन ने 20 मिनट बाद लाईन जोड़ दी। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

एसडीओ अरविंद कुशवाहा ने बताया कि मामलें में जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।

Exit mobile version