मंदिर में नाबालिग के साथ पुजारी पर लगाया छेड़खानी का आरोप, पुलिस ने लिया हिरासत में

मंदिर में नाबालिग के साथ पुजारी पर लगाया छेड़खानी का आरोप, पुलिस ने लिया हिरासत में

हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र स्थित एक मंदिर में पहुंची एक नाबालिग बच्ची के साथ पुजारी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए परिजनों ने एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस ने पुजारी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के एक गांव निवासी एक व्यक्ति की नौ वर्षीय पुत्री खेलते-खेलते गांव स्थित एक मंदिर में चली गई थी। आरोप है कि इस दौरान मंदिर के पुजारी ने उनकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ की। घर लौटने पर बच्ची ने आपबीती अपनी मां को बताई। पत्नी ने उन्हें घटना की जानकारी अपने पति को दी। जानकारी मिलते ही वह अपने परिजन के साथ मंदिर में पहुंचे और पुजारी से घटना के संबंध में पूछताछ कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने पुजारी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version