घर के बाहर खड़ी बीएमडब्ल्यू कार (BMW Car) के चारों पहिये चोरी
गाजियाबाद:
इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के शक्ति खंड में चोरों ने घर के बाहर खड़ी बीएमडब्ल्यू कार के चार पहिए चोरी कर लिए। कार ईंट रखकर खड़ी थी। सुबह पीड़ित घर से बाहर निकला तो चोरी का पता चला। यह घटना 26 अगस्त को हुई और सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके बावजूद स्थानीय पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की।अधिकारियों से शिकायत के बाद रविवार रात रिपोर्ट दर्ज की गई। इंदिरापुरम के शक्ति खंड थीन स्थित एक निजी कंपनी के वरिष्ठ महाप्रबंधक देवेंद्र सप्रू ने बताया कि कंपनी ने उन्हें बीएमडब्ल्यू कार दी थी। 26 अगस्त की रात उन्होंने अपनी कार घर के नीचे खड़ी की थी।
सुबह जब वह उठे तो देखा कि कार एक ईंट की दीवार पर खड़ी है। कार के चारों पहिए गायब थे। उसने आसपास के लोगों को जानकारी दी। उन्होंने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच उनकी होंडा सिटी में बैठने आए तीन लुटेरों ने अपनी कार उनकी बीएमडब्ल्यू के बगल में खड़ी कर दी।
घटना के बाद कार के पहिए वहीं रह गए। इसके बाद वे नीतिखंड चौकी पहुंचे। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से शिकायत की और उन्हें इंदिरापुरम कोतवाली भेजा। जब उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई तो वह पुलिस अधिकारियों से मिला। फिर रविवार को उनकी शिकायत सामने आई।
पांच लाख का नुकसान
पीड़ित ने बताया कि दो माह पहले उसे नई बीएमडब्ल्यू कार कंपनी ने खरीदी थी। एक रिम व्हील की सही कीमत करीब एक लाख रुपये है. वहीं कार के नीचे ईंटें रखने से कार कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में करीब पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है। गाड़ी ठीक कराने एजेंसी में गई थी।
कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप व अन्य सामान चोरी कर लिया गया
वैशाली सेक्टर-1 में बदमाशों ने कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप व अन्य सामान चोरी कर लिया। अनुज कुमार पांडे अपने परिवार के साथ राजनगर एक्सटेंशन की एक सोसायटी में रहते हैं। 22 अगस्त को वह वैशाली सेक्टर आई स्थित सनवैली इंटरनेशनल स्कूल के पास एक मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने गया था।
उसने कार सड़क किनारे खड़ी कर दी थी। जब वह दवा लेकर लौटा तो कार का शीशा टूटा हुआ था। लैपटॉप, चार्जर, हेडफोन, डायरी व अन्य सामान गायब था। उन्होंने कौशांबी थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।