दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर रविवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराकर डिवाइडर से जा टकराई. तेजस्वी (22) पुत्र अरविंद कुमार निवासी मोतीनगर दिल्ली, निकिता खत्री (26), पुत्री सुशील खत्री निवासी विकासपुरी दिल्ली व रिया मदन (25) पुत्री भुवन मदान निवासी भारत नगर अशोक विहार दिल्ली हादसे में मौत साथी चिराग (25) गंभीर रूप से घायल हो गया। जिनका हायर सेंटर में इलाज चल रहा है। चारों दोस्त हैं।पुलिस का कहना है कि रविवार सुबह करीब चार बजे कविनगर इलाके में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर हादसे की सूचना मिली थी. मौके पर पुलिस की गाड़ी में शराब की बोतलें और चिप्स के पैकेट मिले। एडीसीपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा का कहना है कि शराब के नशे में घटना का खुलासा हुआ है. तेज रफ्तार व नशे के कारण आगे ट्रक नहीं देख पाने के कारण हादसा होता प्रतीत हो रहा है।
बर्थडे पार्टी में जाने की बात कहकर भाई की कार ले आया
चिराग अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में भाई की कार लेकर घर से निकला था। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि वह कहां और किसके बर्थडे पर जा रहे थे।
भटकने की संभावना
चारों गाजियाबाद नहीं आना चाहते थे। वह दिल्ली घूमने के लिए घर से निकला था। माना जा रहा है कि वह रास्ता भटक गया और गाजियाबाद आ गया और डीएमई पहुंचते ही ट्रक से टकरा गया।
दोनों दोस्त बिजनेसमैन थे
घायल चिराग और तेजस्वी कपड़ों का कारोबार करता था। वहीं, रिया मेकअप आर्टिस्ट थीं और निकिता खत्री कंपनी में काम करती थीं। पुलिस ने सभी के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है।