नेशनल हाईवें पर कैंटर से निकलकर चर्बी सड़कों पर गिरा,एक दर्जन लोग घायल, ट्रैफिक हुआ बाधित

नेशनल हाईवें पर कैंटर से निकलकर चर्बी सड़कों पर गिरा,एक दर्जन लोग घायल, ट्रैफिक हुआ बाधित

हापुड़

हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र के बुलन्दशहर रोड़ पर एक चर्बी से भरा कैंटर सड़कों पर लिकेंज होनें से एक दर्जन वाहन सड़कों पर गिर पड़े , जिससे वाहन सवार घायल हो गए। पुलिस ने मौकें पर पहुंच मिट्टी डालवा दी।

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह चर्बी से भरा एक टैंकर बुलंदशहर रोड की तरफ से आ रहा था, तभी टैंकर से चर्बी निकल कर सड़क पर गिरना शुरू हो गई और हो गया और फिरोज बिल्डिंग के पासचालक टैंकर को रोककर फरार गया है। चर्बी के कारण एक दर्जन वाहन फिसलकर गिर गए। जिससे एक दर्जन लोग घायल हो गए।

सूचना मिलते ही पुलिस ने आनन फानन में नगर पालिका की टीम को मौके पर बुलाया गया और सड़क पर गिरी चर्बी पर मिट्टी डालने का कार्य शुरू कराया गया,।

 

 

Exit mobile version