बढ़ते कदमों को रुकने दिया नहीं, गोलियां सीने पे खाते गए, मगर प्यारा तिरंगा झुकने दिया नहीं

बढ़ते कदमों को रुकने दिया नहीं, गोलियां सीने पे खाते गए, मगर प्यारा तिरंगा झुकने दिया नहीं

हापुड़

हापुड़। जायंट्स क्लब हापुड़ एवं आवासीय वृद्धाश्रम के संयुक्त तत्वावधान में
दोयमी रोड स्थित वृद्धाश्रम में ” प्राणों से भी प्यारा हिंदुस्तान ” कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
डा अनिल बाजपेई ने पढ़ा ” हमारे जांबाज सैनिक चोटियों पे चढ़ते गए, चढ़कर इतिहास गढ़ते गए, बढ़ते कदमों को रुकने दिया नहीं, गोलियां सीने पे खाते गए, मगर प्यारा तिरंगा झुकने दिया नहीं”
अन्य रचना में बाजपेई ने पढ़ा,” विश्व पटल पर छाया है जिसका सम्मान, ए वतन तेरे लिए ये जां भी है कुर्बान, अंत समय भी लव से निकलेगा, प्राणों से प्यारा है मेरा हिंदुस्तान”
कार्यक्रम अध्यक्ष योगेश गर्ग ने पढ़ा,” जो हमें आबाद कर गए, जो हमें इरशाद कर गए,
उन शहीदों को हम याद करे ,जो हमें गुलामी से आजाद कर गए!
पवन सक्सेना ने पढ़ा ”
आओ पुष्प बरसाएं हम,
शीश अपना नवाएं हम,
आजाद जो कर गए हमें,
याद में उनकी दीप जलाएं हम।
टी पी सिंह ने पढ़ा,” मेरी आन बान शान है,मेरा स्वाभिमान है,
मेरा सम्मान है,
वह देश है भारत,
को सबसे महान है।
आश्रम संचालिका पूनम प्रबंधक विनीत ने सभी को सम्मानित किया।
कवि सम्मेलन से पूर्व मुख्य अतिथि ललित गोयल,योगेश गर्ग,डा अनिल बाजपेई,पवन सक्सेना, टी पी सिंह पूनम,विनीत ने ध्वजारोहण किया साथ ही
बुजुर्गों को मिष्ठान वितरण किया ।
पूनम ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया

su
su
ggh
ggh
jmc
jmc

Exit mobile version