डीआरएम से की हापुड़ से वृंदावन ट्रेन चलानें की मांग,मेरठ रोड़ अंडरपास जल्द होगा पूर्ण – अनिल जैन
हापुड़। मुरादाबाद में आयोजित उत्तर रेलवे सलाहकार समिति की बैठक में सदस्य अनिल जैन ने
डीआरएम से हापुड़ से वृंदावन ट्रेन चलानें की मांग की तथा मेरठ रोड़ अंडरपास जल्द पूर्ण करवानें की मांग की।
बैठक में सलाहकार समिति के सदस्य अनिल जैन ने बताया कि
एबीएसएस योजना के अंतर्गेट रेलवें स्टेशन का विकास होगा तथा 73 गेट नंबर पर अंडरपास का काम जल्दी पूरा होगा।
उन्होंने डीआरएम से
हापुड से वृन्दावन ट्रेन , तत्काल टिकट आम आदमी को नहीं मिलता है ऑनलाइन करने वाली साइट को हैक करके 1000 लेकर टिकट दे रहे हैं समस्या का समाधान किया जाए।टॉयलेट की व्यवस्था प्राइवेट हाथों में दी जाए।व आवास विकास साइट टिकट विंडो बनाई जाए।