एचपीडीए के अधिकारियों से ग्राम श्यामनगर का विकास कराने की मांग
हापुड़,
ग्राम श्यामनगर को प्रीत विहार की तर्ज पर विकसित करने के लिए भाकियू अराजनैतिक के नेताओं ने एचपीडीए के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा । उन्होंने ग्राम श्यामनगर के किसानों की मांगों पर शीघ्र ठोस कदम न उठाने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
ज्ञापन में कहा गया है कि कि ग्राम श्यामनगर के किसानों की भूमि प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहण की गई थी। प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहण करते समय ग्राम पंचायत की ग्राम समाज की भूमि, नाली चकरोड की भूमि मुफ्त में ली गई थी । जिसका पंचायत को कोई मुआवजा नहीं दिया गया था । उस समय राजवीर भाटी गांव के प्रधान थे। उनके द्वारा मुआवजा की मांग करने पर अधिकारियों ने उक्त भूमि के बदले में प्रीत विहार की
तर्ज पर बिजली, पानी, नाली, खड़जे ,सड़क ,पार्को, तालाबों, शिक्षा स्वास्थ्य पर खर्च करने की बात कही थी और इसी बात पर समझौता हुआ था । प्राधिकरण ने समझौते के अनुसार कार्य नहीं किया है। केवल 20वर्ष पहले नाली, इन्टरलाकिंग आदि पर खर्च किया था । आज बीस वर्ष बाद कराए गए उस कार्य की जर्जर हालत हो चुकी है। बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा तालाब आदि पर समझौते के अनुसार कार्य कराया जाना चाहिए तथा अवस्थापना निधि से ग्राम-श्यामनगर के नाली, खड़जों, सड़कों को दुरुस्त कराना चाहिए। ऐसा न किए जाने पर संगठन धरना प्रदर्शन को मजबूर होगा।
ज्ञापन देने वालों में राजवीर भाटी, संजय चौधरी, सियानन्द त्यागी,ओमप्रकाश त्यागी, संजय त्यागी आदि उपस्थित रहे।